मऊ:घोसी नगर में सड़क किनारे समान रख कर अतिक्रमण को कोतवाल ने हटवाया
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसीकोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में ब्यधवार की देर शाम को पुलिस बल ने शांति व्यवस्था आदि को लेकर घोसी नगर में पैदल भ्रमण कर सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाया ।कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही समझाया बुझाया तब जाकर अपना सामान हटाये ।वही बेटरतिब तरीकें से खड़े वाहनों को सही तरीके से खड़ा करने हेतु निर्देशित करते हुए भविष्य में सुधार करने को कहा।जिससे रोड पर अनावश्यक जाम की स्थिति न हो।
घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह को बार बार शिकायत मिल रही थी कि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करके सड़क पर दुकान लगाया जाता है ।जिससे आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बुधवार की देर शाम को घोसी नगर के मझवारा मोड़, नरोखर पोखरा, सरकारी अस्पताल के समीप के साथ ही बस स्टेशन, हनुमान मंदिर, करीमुद्दीनपुर सहित अन्य स्थानों पर पहुंच कर दुकानदारों से स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा।जिसपर कुछ दुकानदारों ने अनसुना करने लगे।जिसपर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने सहानुभूति पूर्वक समझा बुझाया और नियमों को समझाकर कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही सामान को जब्त करने का चेतावानी दिया तो दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण हटाया।इसके साथ ही लोगों के वाहनों को सड़क की पटरियों से हट कर खड़ा करने का निर्देश दिया।इसके बाद बड़ागांव बाजार आदि स्थानों का भ्रमण कर वापस कोतवाली हुए ।भ्रमण के दौरान सड़क के किनारे खड़े बेतरतिब वाहनों के स्वामी को बुलाकर सडक से किनारे उचित स्थान पर खड़ा करने हेतु निर्देशित किया ।जिससे जाम की स्थिति न बनें।इसके साथ ही सड़क के किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने को कहा।जिससे आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स उपस्थित रही।