आजमगढ़:मौलाना आज़ाद इंटर कालेज में साहित्यकार डॉक्टर कन्हैया सिंह को 20 वां फ्रेंडशिप अवार्ड दिया गया
सम्मान को उनके पौत्र विनीत सिंह ने लिया अवार्ड,यह अवार्ड विद्यालय प्रबंधक मिर्जा अहसानुल्लाह हसन बेग और बाबू राम कुंवर सिंह की दोस्ती के लिए 2005 से दिया जाता है,इस अवसर पर विद्यालय टॉपर छात्रों को मेडल से किया गया सम्मानित
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद के परिसर में 20 वां फ्रेंडशिप अवार्ड एव संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
जहाँ जनपद के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर कन्हैया सिंह को दिया गया।वही उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चलने और अस्वस्थ होने के कारण वह मौजूद नहीं रहे।जिनके स्थान पर उनके पौत्र विनीत कुमार सिंह को अवार्ड दिया गया।एव काॅलेज की टॉपर छात्रा को डॉक्टर अबरार आजमी गोल्ड मेंडल अवार्ड छात्राओं को वितरित किया गया। मौलाना आजाद इण्टर काॅलेज के अन्य संस्थाओं के अन्य छात्र छात्राओं जोकि कालेज में बेतहर अंक प्राप्त किया है।
उन्हें मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया।इसके पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एव अतिथियों को अंग वस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। फ्रेंडशिप अवार्ड वर्ष 2005 में बाबू राम कुंवर सिंह एवं अहसानुल्लाह हसन बेग के अभिन्न दोस्ती एव हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के लिए यह अवार्ड प्रारंभ किया गया था।तब से अब तक 20 बार विभिन्न नामचीन हस्तियों को यह अवार्ड दिया जा चुका है। इस दौरान कालेज की छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महफूज़ अली न्यायमूर्ति और चेयरमैन लोक अदालत आजमगढ़ ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्ति और प्रसिद्ध साहित्यकार को यह फ्रेंडशिप अवार्ड देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पर जिस तरह से यहां के छात्रों ने अनुशासन का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है।अनुशासन ही व्यक्ति को महान बनाता है अनुशासन के द्वारा ही हम बेहतर कर पाने की अपने अंदर छमता को बढ़ाकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है।कठिन परिश्रम और लक्ष्य को निर्धारित कर ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। बिना कठिन परिश्रम के लक्ष्य की प्राप्ति नही की जा सकती।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंशु मौर्य इंडियन बैंक मैनेजर आजमगढ़ एव संचालन सीमा भारती ने किया अन्य में मिर्ज़ा महफूज बेग,मिर्जा अराफात बेग,प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद शाहेदीन,मिर्जा अर्सलान बेग, प्रवीण सिंह,डॉक्टर अजय सिंह, समाज सेवी राम सकल सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।अंत में प्रबंधक मिर्ज़ा आरिफ बेग ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।