आजमगढ़:आयकर कार्यालय के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

आजमगढ़:प्रांतीय पत्र प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देशन पर आजमगढ़ कांग्रेस द्वारा आयकर विभाग कार्यालय आजमगढ़ पर जिला उपाध्यक्ष बेलाल अहमद बेग के अध्यक्षता में जोरदार प्रदर्शन किया पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर ने बताया की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार द्वारा बिना किसी बैध कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रिज करके असंवैधानिक और क्रूर कदम उठाया है यह कदम महत्वपूर्ण लोकसभा आम चुनाव से ठीक पहले उठाया गया है जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं सरकारी मशनरी का मनमानी ढंग से उपयोग कर प्रमुख विपक्षी दल के कामकाज में बाधा डालना सत्ता के नशे में मदमस्त इस सरकार की प्रतिशोध की भावना को प्रदर्शित करता है इस सरकार की हरकतें ना केवल हमें समान अवसर देने से वंचित करती है बल्कि उसका यह कृत्य उन लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी कुठार घात है जिन पर हमारा महान राष्ट्र खड़ा है यह जान ले कि इस अन्याय पूर्ण निर्णय के सामने हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे बल्कि इसका मुकाबला हम डटकर मजबूती दृढ़ संकल्पता और अटूट भावना के साथ इसका मुकाबला कांग्रेस पार्टी करेगी इस सरकार को चेताते हुए कांग्रेस पार्टी धन की ताकत पर नहीं जन की ताकत पर विश्वास करती है हम डरने वाले नहीं हैं प्रदर्शन कार्यक्रम में मुन्नू यादव,मुन्नू मौर्य, तेज बहादुर यादव, श्याम देव यादव, पुनवासी प्रजापति, अमर बहादुर यादव, जगदंबिका चतुर्वेदी, हरिओम उपाध्याय, ओम प्रकाश सरोज,चंद्रपाल यादव, नामी चिरैया कोटी ,संतोष राव राव, मंत्र राज यादव, , मोहम्मद जाकि अंसारी,शंभू शास्त्री, महिला जिला अध्यक्ष शीला भारती, किरण कुमारी, कावेरी दुबे, लक्ष्मीना यादव, मंजू देवी, पुष्पा देवी,आदि लोग उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button