अमरावती:आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अचलपुर पोलिस का शहर में रूट मार्च
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
(अचलपुर)
दिनांक 15 फरवरी 2024 को गुरुवार के दिन अचलपुर पोलिस स्टेशन द्वारा
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और आगामी त्योहारों के मद्देनजर अचलपुर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पोलिस का शहर में रूट मार्च निकाला गया, यह रूट मार्च अचलपुर पुलिस स्टेशन से निकलकर देवी चौक बुद्धेखा चौक ,चावलमंडी ,दूल्हा गेट बिलनपुरा, टक्कर चौक होता हुआ पोलिस स्टेशन पहुंचा आगामी त्यौहारों को देखते हुए यह रूट मार्च निकाला गया इसमें अचलपुर उपाविभागिया पोलिस अधिकारी अतुल कुमार नवगिरे ,अचलपुर पोलिस स्टेशन थानेदार प्रदीप सिरस्कर ,ए पी आय विशाल जवंजाड, मिश्रा सर , गोपाल चावड़ीकर , नितिन,श्रीकांत, डी बी स्कॉर्ट के पुरुषोत्तम बावनेर, मोहन वावरे ,सिद्धार्थ इंगले, संगणे,व दंगा नियंत्रण प्लाटून , ट्रैफिक पोलिस जांबेकर, विनोद तथा पोलिस अमलदार सहित पोलिस अधिकारी व पोलिस कर्मचारी की उपस्थिति में शहर में पोलिस का रूट मार्च निकाला गया,