देवरिया:पूर्व विधायक राम प्रसाद जायसवाल की सातवी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जन सैलाब।

बरहज/देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में स्वर्गीय श्री राम प्रसाद जायसवाल की सातवीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि ।श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम स्वर्गीय राम प्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास द्वारा स्वर्गीय रामप्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया किया गया नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आश्रम पीठाधीश्वर आंजनेय दास ने कहा कि आज वह हम लोगों के बीच नहीं है फिर भी सजीव है। आप उनके आवास पर जाएं या वह आपके आवास पर आए कोई अंतर नहीं था। हमारे साथ जब भी मिले उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र भले चुना की लेकिन उन्हें व्यापार, शिक्षा, राजनीति, अध्यात्म आदि का पूरा ज्ञान था। और चर्चा किया करते थे ।इस क्षेत्र की जनता के लिए विधायक का तन मन धन समर्पित था ।वह चाहते थे कि बरहज अपने पुराने गौरवशाली परंपरा को प्राप्त करें ।इसलिए साहित्यकार, लेखक ,शिक्षक, वकील, सभी को अपना परिवार मानते थे ।यह बरहज की भूमि संतों की भूमि क्रांतिकारियों की भूमि रही है ऐसे भूमि पर राम प्रसाद जायसवाल का को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।डॉक्टर ओमप्रकाश शुक्ला ने कहा कि रामप्रसाद जायसवाल दोनों दलित के मसीहा थे उन्होंने जीवन पर्यंत गरीबों की सेवा की। राम प्रसाद जी सरल सहज एवं मृदुल स्वभाव के थे ।लोगों की बात सुनते थे उस पर अमल भी करते थे जो भी आया किसी को अपने वहां से निराश नहीं लौटने दिए ।अपने समय में उन्होंने विकास कार्य किया। जो आज भी जगह-जगह देखने मिलता है। श्रद्धांजलि सभा को शंभू दयाल भारती, रामेश्वर यादव ,रमेश तिवारी अनजान, रामविलास प्रजापति ,अनिल सिंह, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय यादव ग्राम प्रधान, जोखन प्रसाद, अरविंद रावत, सरवन कुमार, महेश यादव, अनमोल मिश्र, लीलावती देवी, सावित्री, कुसुम, जानकी, पुष्पा ,रंजना, कुसुमावती, विद्यावती देवी, शोभा देवी, शकुंतला, रेखा, नीलम, सरोज,इंद्रावती, सुलेखा, सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण एवं नगर पालिका के कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल ने आगंतुक अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता ने किया।
संवाददाता
बरहज, देवरिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button