भदोही:बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गई बैठक

यूपी बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शिता तरीके से पूर्ण कराये सम्पन्न- सीडीओ

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही। यूपी बोर्ड की की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी गौरांग राठी के कुशल मार्गदर्शन व सीडीओ यशवन्त कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास विकास अधिकारी ने मौजूद केन्द्र व्यवस्थापक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 22 फरवरी 2024 से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ हो रही है, जो 04 मार्च 2024 तक चलेगी l बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शिता तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल, सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गयी है l बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु जिन भी अधिकारियों को, जो भी जिम्मेदारी दी गयी है वह उसका सम्यंक निर्वाहन सुनिश्चित करेगें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी l इस बार बोर्ड परीक्षा जिले मे 96 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें 03 जोनल,12 सेक्टर मजिस्ट्रेट,96 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एवं 96 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं l जनपद में परीक्षा केंद्रों के प्रभावी निरीक्षण/अनुश्रवण हेतु इसे 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है l जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपने-अपने तहसील के परीक्षा केंद्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किए गए हैं परीक्षा को पारदर्शिता व निष्पक्ष तरीके सम्पन्न कराने हेतु सात सचल दस्ते गठन किया गया है जो निरंतर भ्रमण शील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगें l इस बार की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट में 25044 परीक्षार्थी व हाई स्कूल में 30147 परीक्षार्थी परीक्षा सम्मलित होगें l हाई स्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल छात्रों की संख्या 55191 है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों व केन्द्र व्यस्थापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण तरीके सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है परीक्षा केन्द्र केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा सी0सी0 टी0बी0 कैमरे की निगरानी में करायी जायेगी जिसके लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, कन्ट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जायेगी, यह कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित किया गया है, कंट्रोल रूम का नंबर 05414-250364 है। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी, इस दौरान सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित केंद्र व्यवस्थापक व अन्य सभी संबंधितगण उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button