सुल्तानपुर में रिवाल्वर कारतूस के साथ पकड़ा गया शातिर, चोरी की बाइक भी बरामद
विपिन तिवारी ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के निर्देशन व कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त त्रिपाठी मय व0उ0नि0 जसवीर सिंह मय हमराह हे0का0 शिवानन्द राय व का0 गजेन्द्र सिंह की टीम के द्वारा मु0अ0सं0 34/2024 धारा 302 भादवि व धारा 27/30 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त हेमन्त कुमार सिंह उर्फ मीनू सिंह पुत्र शिवशरण सिंह निवासी ग्राम सुरूआरपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ को मुखबिर खास की सूचना पर हमराहियान पुलिस बल के सहयोग से नरहरपुर रेलवे क्रासिंग के आगे ग्राम कुबेरशाहपट्टी जाने वाली सड़क मोड के पास समय करीब 06.30 बजे नियमानुसार अन्तर्गत धारा 302 भादवि व धारा 27/30 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल एक लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस .32 बोर तथा घटना मे प्रयुक्त अभियुक्त की वैगनार कार UP 44 BB 3847 को बरामद कर कार को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट सीज किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।