अमरावती:सिटी क्लीनिक सीटी मेडिकल द्वारा मुफ्त स्वस्थ जांच शिबीर कई मरीजों ने लिया लाभ
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(अचलपुर)
अचलपुर शहर के चावलमंडी स्थित सिटी क्लिनिक व सीटी मेडिकल द्वारा मुफ्त स्वस्थ जांच शिबीर का आयोजन किया गया था जिसमें 100 से अधिक लोगों ने इसका लाभ लिया मरीजों की जहां मुफ्त में जांच की गई वहीं उन्हें मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध करवाई गई अचलपुर शहर में अधिक संख्या में गरीब लोग निवास करते हैं गरीबों के लिए सिटी क्लिनिक व सिटी मेडिकल द्वारा विशेष तौर पर मुफ्त स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया था इस समय डॉक्टर एहतेशामुल हक व डा हिफ्जान इनके द्वारा मरीजों की जांच की गई तथा मरीजों को मुफ्त में दवाई का वितरण किया गया अचलपुर शहर के चावल मंडी में विशेष तौर पर यह शिविर रखा गया था जिसमें वायरल फीवर के साथ ही सर्दी बुखार जुकाम फंगल इन्फेक्शन आदि के मरीजो को मुफ्त में जांच कर दवाइयां दी गई अली लैब के संचालक सैय्यद माजीद अली द्वारा कम कीमत में मरीजों के रक्त की जांच की गई इस समय सिटी क्लिनिक के डॉक्टर एहतेशामुल हक, डा हिफ्जान सीटी मेडिकल के संचालक मोसिन आफाक, मो राजिक सैय्यद माजिद अली, उपस्थित थे।