आपातकालीन बैठक करके रणनीति तैयार की भारतीय किसान यूनियन टिकैट बदायूं

रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर

बदायूं 22 फरवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आपातकालीन बैठक करके रणनीति तैयार की मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने मालवीय आवास गृह मैं जिले के कार्यकर्ताओं को एकदम तैयार रहने के लिए आवाहन किया उन्होंने कहा आज एसकेएम की मीटिंग चल रही है राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं उनके निर्णय इंतजार है जैसे ही आदेश मिलेगा भारतीय किसान यूनियन तैयार रहे इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्याय चौधरी सौदान सिंह ने कहा बदायूं हमेशा अगली पंक्ति में आंदोलन के लिए तैयार मिला है और मुझे उम्मीद है इस बार आंदोलन आर पार के साथ होगा भारत सरकार किसानों के साथ दो वर्षों से धोखा कर रही है झूठ फरेब के साथ मोदी जी राजनीति कर रहे हैं किसानों पर जिस तरीके से उनका बर्ताव है वह अच्छा नहीं है दुश्मन देश की तरह उन पर अटैक किया जा रहा है यह देश विदेश में गलत संदेश दे रहा है इस अवसर पर जिला सचिव रन सिंह यादव उर्फ पप्पू भैया ने कहा जैसे ही हाई कमान का आदेश मिलेगा हम तैयार हैं जहां भी मोर्चाबंदी पर लगाया जाएगा सहजवान तहसील आगे मिलेगी इस अवसर पर टीटू सिंह रामफल जीत सिंह यादव तस्लीम गाजी केसर अली समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button