अमरावती:5 दिन के अनशन को समाप्त किया शिवसेना नेता लोखंडे ने सिंचाई विभाग के अधिकारी श्रीकांत उमक ने अनशन कर्ता को दिया पत्र

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(परतवाड़ा )
सिंचाई विभाग अचलपूर द्वारा किसान रूपराव पाचखंडे की जमीन अधिग्रहण की गई थी , किसन रूपराव पांचखंडे को सिंचाई विभाग की ओर से केवल 30000 मुआवजा मिला इसके बाद सिंचाई विभाग द्वारा प्रकल्प ग्रस्त होने के कारण रूपराव पांचखंडे के पुत्र को सरकारी नौकरी में समाविष्ट करने का अभी वचन दिया गया था परंतु विगत 10 साल से प्रतीक्षा करने के बाद भी रूपराव पांच खंडे के पुत्र को अब तक के सरकारी नौकरी में समाविष्ट नहीं किया गया इस बारे में रूपराव पाचखंडे द्वारा अचलपुर तहसील कार्यालय के सामने दिनांक 15 फरवरी से आमरण अनशन शुरू किया गया था विगत 5 दिन से लगातार या अनशन जारी था इसके बावजूद भी सिंचाई विभाग तथा तहसील प्रशासन के कोई भी अधिकारी इस बारे में हस्तक्षेप नहीं कर रहे थे इस बारे में महाराष्ट्र कामगार सेवा के उपाध्यक्ष रघुनाथ लोखंडे तथा जिला अध्यक्ष घुटे द्वारा मध्यस्ती करने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी श्रीकांत उमक तथा अचलपुर के द्वितीयं थानेदार एपीआय निलेश गोपालचावड़ीकर पेंशन करता के पास पहुंचे और उनकी मांगे पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए गन्ने का रस पिलाकर उनका अन उपोषण तोड़ा गया उपोषण करता करता रुपराव पांचखंडे को आश्वासन दिया गया उनकी सिफारिश जिलाधिकारी अमरावती तक पहुंचाई जाएगी इस बारे में तहसील प्रशासन के सामने सैकड़ो लोगों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के नेता रघुनाथ लोखंडे के साथ उपोषण को छुड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . उल्लेखनीय बाते है की इस बारे मे सिचाई विभाग परतवाडा के कर्तव्यदक्ष अधिकारी श्रीकांत उमक द्वारा अंशान करता की सभी मांगे मान्य कर जिल्हाधिश को शिफारिश करने की बात कही गयी है विशेष रूप से पत्रकार ललित कांबळे इस बारे मे मध्यस्थ कर आणि भूमिका निभाई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button