बदायूं:भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों द्वारा मनाया काला दिवस

रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर
बदायूं 23 फरवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर बदायूं में काला दिवस किसानों द्वारा मनाया गया आज मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार व मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह जिला प्रभारी झाझन सिंह ने जिला मुख्यालय पहुंचकर काला दिवस मनाया इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कल संयुक्त मोर्चा के चौधरी राकेश टिकैत द्वारा आवाहन किया गया अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर काला दिवस के रूप में मनाया जाए देश के अन्नदाताओं पर गोली मारकर उनकी हत्या की जा रही है जनरल डयारजैसा मंजर दिखाई दे रहा है शंभू बॉर्डर पर ऐसा लगता है जलियांवाला पार्ट 2 मोदी सरकार के द्वारा किया जा रहा है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा ब्रिटिश हुकूमत से भी ज्यादा खतरनाक सरकार है मोदी सरकार इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रा माशंकर शंक धार ने कहा हमारी चुनी हुई सरकार हम ही को दिल्ली घुसने पर पाबंदी लगा रही है यह कैसा लोकतंत्र है शंभू बॉर्डर तथा हरियाणा बॉर्डर पर युद्ध बंदी जैसे इंतजाम किए गए हैं मोदी सरकार अन्न दाताओं पर जुलम कर रही है इसका संदेश पूरी दुनिया देख रही है भारत देश के प्रधानमंत्री देश के अन्नदाताओं पर किस तरीके सेपेश आ रहे हैं जिला अध्यक्ष ने कहा जो भी कार्यक्रम आ रहे हैं बदायूं किसी भी कार्यक्रम से पीछे नहीं रहेगा जैसे ही राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का आदेश जारी होगा हम दिल्ली के लिए जत्तेदार रवाना होना शुरू हो जाएंगे उन्होंने कहा जिले भर में तैयारी शुरू कर दी गई हैं हर ब्लॉक अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं उन्होंने कहा किसानों की जंग आर पार के साथ होगी किसी भी कीमत पर एमएसपी ब कर्ज माफी से कम कोई समझौता नहीं होगा किसानों का कर्ज़ माफ करने में सरकार के पेट में दर्द क्यों उद्योगपति पूंजी पतियों के कर्ज माफ किसानों पर चक्रवर्ती ब्याज इस तरह दोहरी नीति से काम चलने वाला नहीं इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा जिस देश का किसान पर तरक्की निर्भर होती हो इस वर्ग का खत्म करने पर तुली हो ऐसी सरकार देश के हित में नहीं है ऐसी सरकार को देश से विदा करने में ही भलाई है आज का दिन इतिहास में काला दिवस लिखा जाएगा बिसौली ब्लाक अध्यक्ष योगेश कुमार यादव शैलेंद्र कुमार यादव दिनेश यादव गंगा लहरी तहसील उपाध्यक्ष केसर अली तस्लीम गाजी जिला प्रभारी झाझन सिंह जिला प्रचार मंत्री राशिद अब्बासी शीशपाल सिंह भीमसेन राजपूत समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button