आजमगढ़:दरवाजे के सामने खड़ी ऑटो को जला दिए अराजक तत्व
अहरौला/आजमगढ़ अहरौला कस्बे के सोनकर बस्ती में इन दोनों एक महीने से माल वाहक छोटे वाहन को तोड़ने और जलाने का सिलसिला लगातार मामला तूल पकड़ते जा रहा है और यह सिलसिला नहीं रख रहा है बता दे की बीते बुधवार की रात अहरौला के सोनकर बस्ती निवासी हृदय गोंड पुत्र श्यामबली गोड सब्जी मंडी में सब्जी की आढत चलाते हैं इनके पास एक बजाज पिकअप वाहन है तो दूसरी ऑटो टेंपो है टेंपो को इन्होंने अपने दरवाजे पर खड़ा किया था की रात करीब 12:00 बजे इनकी टेंपो अचानक धू धू कर जलने लगी और देखते ही देखते टेंपो जलकर खाक हो गई इन्होंने अहरौला थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए परिवार के साथ जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है क्योंकि बीते 22 फरवरी की रात सब्जी मंडी में इनकी दुकान के सामने इनका पिकअप मालवाहक वाहन खड़ा था उसे भी कुछ अराजक तत्वों ने रात के समय में जला दिया उसी के एक हफ्ते बाद ही उनके दरवाजे पर खड़ी है टेंपो उसी अज्ञात अराजक तत्वों ने जला दी इसी तरह इसी मोहल्ले में खड़ी किशन सोनकर की मैजिक पिकअप वाहन को अराजक तत्वों ने एक महीना पहले पूरी तरह से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया जिसका सुराग अभी तक किसी भी तरीके से पुलिस नहीं लगा पाई थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने इस संबंध में बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है घटनाएं लगातार हो रही हैं इसे गंभीरता से लिया गया है और निश्चित तौर से जल्द ही इसमें सम्मिलित लोगों को पुलिस गिरफ्त मिलेगी और सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।