गाजीपुर:चुस्त दुरुस्त व्यवस्था से हो रही है संचालित परीक्षाएं
जखनिया/गाजीपुर:जखनिया तहसील क्षेत्र के भुडकुडा कोतवाली अंतर्गत जहां जहां सरकार की मंशा है कि हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नकल विहीन हो इसी को लेकर शासन प्रशासन काफी मुस्तैद है । विद्यालय की सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है । इसी का असर है कि हाई स्कूल इंटर की परीक्षाएं चुस्त दुरुस्त व्यवस्था से संचालित हो रही है परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारियों का काफी योगदान साबित हो रहा है जिससे परीक्षाएं नकल विहीन संचालित हो रही है। इसी तरह सुखदेव किसान महाविद्यालय फूलपुर और मुन्नर इंटर कॉलेज सदरजहांपुर विद्यालय पर छात्राओं और छात्रों में उमंग दिखाई दिया परीक्षाएं के लिए समय से पहले ही छात्र और छात्राएं कतारो में लगकर अपना आधार और प्रवेश पत्र दिखा ते हुए अपने-अपने क्लास रूम में चले गए । आज प्रथम पाली में हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षाएं चल रही थी ।जिसमें पुलिस प्रशासन का काफी योगदान रहा। शासन प्रशासन का पूरा लक्ष्य है कि परीक्षाएं शांति पूर्ण व नकल विहीन हो रही है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भूल्लन सिंह , व्यवस्थापक अंकुर सिंह , कामता सिंह ,राम जी सिंह, हेमंत सिंह, अमृता सिंह ,हरेंद्र यादव ,विद्यासागर दीपक ,और जलालपुर चौकी कांस्टेबल हरिश्चंद्र यादव , सोपाल पांडे , गायत्री आदि पुलिस प्रशासन का काफी योगदान है ।