Amravati news:अचलपुर शहर के सभी मुख्य कार्यालय परतवाड़ा में स्थापित
मात्र पोलिस स्टेशन अस्पताल अचलपुर में
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अचलपुर
किसी जमाने में बेरार की राजधानी रही है अचलपुर नगरी आज जिले के लिए तरस रही है जिला बनाने हेतु सभी नेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए लेकिन अभी तक भी अचलपुर को जिला घोषित नहीं किया गया वहीं अब अचलपुर शहर के मुख्य कार्यालय परतवाड़ा में ही चलाई जाने से अचलपुर वासीयो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है उपविभागिया अधिकारी कार्यालय उप विभागियां पोलिस अधिकारी कार्यालय बस डिपो राष्ट्रीय कृत बैंक पंचायत समिति तालुका कृषी अधिकारी कार्यालय तालुका क्रीडा कार्यालय सिंचन विभाग उपजिला अस्पताल सहित दर्जनों कार्यालय अचलपुर के नाम से परतवाड़ा में चलाए जा रहे हैं जहां पर जाने आने हेतु अचलपुर वासीयो को भारी परेशानियों के साथ की आर्थिक चोट भी लग रही है लेकिन किसी भी नेता ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है अचलपुर शहर में मात्र पोलिस स्टेशन और महीला अस्पताल ही उपलब्ध है जबकि यहां जाने के लिए लोग कतराते हैं घबराते हैं और यही दो कार्यालय अचलपुर में अच्छे बनाए गए हैं अचलपुर के नाम से सभी कार्यालय परतवाड़ा में चलाएं जाने के बाद अचलपुर वासियों ने आरोप लगाया है कि अचलपुर के साथ प्रशासन द्वारा खुले तौर पर भेदभाव किया जा रहा हैअचलपुर को जिला बनाने की मांग कई वर्षों से हो रही है लेकिन अचलपुर को अभी तक जिला नहीं बनाया गया है अचलपुर का विकास ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है अचलपुर में सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता निवास करते हैं लेकिन यह कार्यकर्ता अपने नेताओं को कभी भी अचलपुर में विकास के लिए प्रेरित नहीं कर पाते इस प्रकार काआरोप भी अचलपुर वासी लगा रहे हैं एक जमाने में अचलपुर बरार की राजधानी के रूप में पहचाना जाता था जिसमें 11 जिले आते थे बैतूल का समावेश इसी में होता था लेकिन अचलपुर का हमेशा ही डिमोशन हुआ है राजधानी से जिला और अब मात्र जिले की एक तहसील बनकर अचलपुर रह गया है लेकिन यहां पर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है अचलपुर नगर परिषद कार्यालय अचलपुर के नाम से परतवाड़ा में चलाया जा रहा है जबकि अचलपुर में मृत्यु जन्म दाखिला तक उपलब्ध नहीं रहता है अन्य चीजों की तो छोड़ ही दीजिए अचलपुरवासी इन दिनों खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा सारी सुविधाएं प्रशासन द्वारा परतवाड़ा में दिए जाने से अचलपुरवासी खासे नाराज नजर आ रहे हैं अचलपुर में सभी शासकीय कार्यालय नियमित रूप से वापस लाया जाए इस प्रकार की मांग अचलपुर वासी कर रहे हैं