अमरावती:अचलपुर पोलिस की उचित कार्य प्रणाली से गुम हुये मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाया

अचलपुर पोलिस की सामान्य लोगो के बीच उचित कामगिरी,की सराहना होने लगी है

 

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

(अचलपुर)
पोलिस स्टेशन अचलपुर शहर के नागरिकों ने कुल 04 एंड्रॉइड स्मार्ट मोबाइल फोन ढूंढकर निकले, अचलपुर पोलिस ने सायबर पोलिस स्टेशन की मदद से तकनीकी जांच के बाद सभी मोबाइलों को 01/03/2024 को विभिन्न क्षेत्रों से मूल मालिक से जब्त कर लिया। अचलपुर पोलिस ने मोबाइल/ मालिकों को लौटाया। पोलिस थाना अचलपुर. शिकायतकर्ताओं ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद पोलिस प्रशासन की तत्परता और सायबर सुरक्षा के बारे में जनता की जागरूकता पर संतोष व्यक्त किया। उक्त मोबाइल बरामद कर प्रार्थी को वापस कर दिया गया। यह कार्यवाही पोलिस अधीक्षक श्री. श्री विशाल आनंद, अपर पोलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत, श्री अचलपुर उपविभागीय पोलिस अधिकारी श्री. श्री अतुल कुमार नवगिरे, पोलिस स्टेशन अचलपुर थानेदार श्री प्रदीप शिरास्कर, सायबर सेल के पो नि श्री. मनीष दुबे, इनके के मार्गदर्शन में अचलपुर के स पो हेड कांस्टेबल, सिद्धार्थ वानखड़े, .पो हेड कांस्टेबल पुरूषोत्तम बावनेर,. श्रीकांत वाघ, .मोहन वावरे, एम.पी.ओ.एच.कॉम. सुधा बेलसर, पो हेड कांस्टेबल अनिल जरेकर, पो कांस्टेबल प्यारेलाल जामुनकर,. नितिन कलमटे,व सायबर पो हेड कांस्टेबल अजीत राठौड़ आदि ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button