सुल्तानपुर:रेंज कार्यालय पांचोपीरन पर मनाया गया विश्व वन्यजीव दिवस
विपिन तिवारी ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर।वन विभाग द्वारा रेंज कार्यालय पांचोपीरन स्थित विश्व वन्यजीव दिवस 2024 का आयोजन किया गया,जिसमें वन्यजीव प्रेमी व विभागीय अधिकारी,कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई,वन्यजीवों पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,गोष्ठी में वन्यजीव के संरक्षण पर वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की,डीएफओ अमित सिंह ने कहाकि धरती पर ऐसा कोई भी कार्य ना हो जिससे वन्यजीव के लिए खतरा सिंह ने कहाकि वन्यजीवों को सुरक्षित,संरक्षित करना हमसब की जिम्मेदारी ही नही जरूरत भी है,उन्होंने बताया पाॅलीथीन समस्त प्रजातियों के लिए नुकसान दायक है,पाॅलीथीन गाय,भैंस खाती जिसका दूध हमसब उपयोग करते है,दूध में पाॅलीथीन के अंश रह जाते है,जो हमारे स्वास्थ को नुकसान पहुंचाते है,हमें पाॅलीथीन को उपयोग में लाने से बचना चाहिए।उक्त अवसर पर आरओ आरके मौर्या, डिप्टी रेंजर डीके यादव सहित गोष्ठी में अपने विचार रखे।उक्त अवसर पर गणमान्य सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।