भड़गांव:उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय भड़गांव का उद्घाटन समारोह भव्यता पूर्वक संपन्न
भड़गांव/महाराष्ट्र:भारगांव में नए आरटीओ कार्यालय का भूमिपूजन आज जलगांव के पालक मंत्री गुलाबराव जी पाटिल द्वारा किया गया। आमदार किशोर अप्पा पाटील, स्मिता ताई, नगर अध्यक्ष राजेंद्र जी भाई, नगर अध्यक्ष शशि भाउ वाणी, भाभी नगर सेवक विजय कुमार भोसले, चालीस गांव के आमदार मंगेश पाटील, मंत्री गिरीश कुमार महाजन, जिला जैसलमेर के आरटीओ अधिकारी एवं तहसीलदार की उपस्थिति में सैकड़ो की संख्या में लोग इस उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
भड़गांव महाराष्ट्र से देवीदास सोनवणे एवं सुरेश पाटिल की रिपोर्ट