Mumbai news:कलीना में राजपूत समाज हॉल का उदघाटन संपन्न

रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुम्बई: गत दिनों कुर्ला कलीना में गौरीशंकर मंदिर के समीप राजपूत समाज हॉल का उदघाटन सांसद पूनम ताई महाजन के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।सांसद पूनम ताई महाजन के फंड से निर्मित राजपूत समाज का यह हाल दो मंजिला और भव्य बनाया गया है।बता दें कि राजपूत समाज के हॉल का प्रस्ताव पूनम ताई के समक्ष भाजपा उत्तर मध्य मुंबई जिला उपाध्यक्ष व कलीना प्रभारी अजय बडगूजर द्वारा रखा गया था। इस हाल का निर्माण कार्य पूनम ताई महाजन द्वारा अपने फंड से करवाया गया। राजपूत समाज के हॉल का उदघाटन करते हुए सांसद महाजन ने कहा कि राजपूत समाज लड़ाकू और स्वाभिमानी होते हैं । यह समाज पूरी ताकत के साथ भाजपा के साथ खड़ा है।इस अवसर पर राजपूत डागुर समाज के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। राजपूत समाज का हाल बन जाने समाज के लोगों के शादी ब्याह के अलावा अन्य कार्यक्रम यहां आसानी से संपन्न होगा। अंत में राजपूत डागूर समाज की ओर से पूनम ताई महाजन का आभार जताया गया।



