भदोही:महाशिवरात्रि पर शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगा मेला

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही।महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया है। शिवरात्रि को लेकर शिवालय पूरी तरह सजधज चुके थे। श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिरों मे पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए उमड़े हुए थे। व्रती महिलाओं के साथ साथ पुरुषों ने भी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना कर राष्ट्र और परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। छितनी तालाब प्राचीन शिव मंदिर, भरत पैलेस चौराहा महादेव मंदृिर, मर्यादपट्टी के हरिमंदिर, भदोही स्टेशन परिसर के शिव मंदिर, आनंदनगर गजिया के श्रीराम जानकी मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, सिविल लाइन शेखपुर शिव मंदिर, हनुमान बाग स्थित हनुमान मंदिर, गोलामंडी के मां शीतला मंदिर, चकसैफ के रामा शिव मंदिर आस्थावानों से पटे रहे। मंदिरों में सुबह से ही महिलाएं पहुंचने लगी थी। पूजा- अर्चना का दौर शाम तक चलता रहा। सिविल लाइन के शिव मंदिर पर विराट बिरहा दंगल के आयोजन से माहौल मेले जैसा रहा। लोगों ने धतूरा, बेलपत्र, गन्ना, बेर आदि से देवाधिदेव महादेव की विधिविधान से पूजा की। पर्व के चलते कई स्थानों पर हरिकीर्तन, श्रीरामचरित मानस पाठ व सत्संग कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर नगर पालिका द्वारा विभिन्न मोहल्लों में मंदिरों के आसपास साफ सफाई के साथ साछ चूने का छिड़काव कराया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रमुख चौराहों और मंदिरों के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button