भदोही:यूरो किड्स स्कूल का डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही।इन दिनो शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार नित नये प्रयास हो रहे है कि कैसे बच्चो को बिना अधिक बोझ डाले नये तरीके से खेल खेल मे शिक्षित किया जाये, इसके लिये कई विद्यालयों ने अपने अपने स्तर से सुधारात्मक पहल की, इन्ही मे एक नाम आता है यूरो किड्स का जिसका आज
शनिवार को दोपहर साढ़े 12 फीता काटकर डीएम विशाल सिंह ने किया। शहर के सिविललाइन रोड स्थित यूरो किड्स छोटे बच्चों के स्कूल का शुभारंभ हुआ।डीएम ने कहा कि जन्म के समय सभी बच्चे एक ही प्रकार के होते एक ही प्रकार की कार्य एवं शरारत आदि करते हैं परंतु उन्ही मे से कुछ किसान कुछ अधिकारी कुछ व्यवसायी बनते और यह सब उनकी शिक्षा के असर से होता है अतः बचपन की शिक्षा बहुत मायने रखती है। बच्चों को महानगरों की तरह शिक्षा व सुविधाएं मिलेंगी। शहर के लोगों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। शिक्षा से समाज में उत्कृष्ट स्थान व सम्मान मिलता है। स्कूल की निदेशक रजनी केशरी ने बताया कि दो से सात वर्ष के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। योग्य शिक्षकों के द्वारा पठन-पाठन की व्यवस्था की गई होगी। साथ ही खेलकूद व मनोरंजन के माध्यम से भी बच्चों के मस्तिष्क को उन्नत करने की व्यवस्था की गई है।सेंटर हेड सुनील केशरी ने कहा कि जनपद में बेहतर सुविधाओं वाला स्कूल यूरो किड्स है।उन्होंने अभिभावकों को नई शिक्षा प्रणाली के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने हेतु यूरो किड्स स्कूल में नामांकन कराने की अपील की इस मौके पर एसडीएम शिव प्रकाश यादव, तहसीलदार, वर्षा केशरी, निर्यातक अनिल केशरी, डा. पियूष जायसवाल, मो. अतहर अंसारी, उमेश कुमार गुप्त मुन्ना, विमल बरनवाल, शुभम बरनवाल, अशोक केशरवानी, सुभाष केशरी, किरन केशरी, मधु, रामचंद्र आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button