अमरावती:ट्रू स्माइल फाउंडेशन चिखलदरा द्वारा बेहद अनोखे और खूबसूरत अंदाज में मनाया जागतिक महिला दिन
चिखलदरा अमरावती से शेख अकबर की रिपोर्ट
चिखलदरअमरावती /महाराष्ट्र:ट्रू स्माइल फाऊंडेशन चिखलदरा द्वारा जागतिक महिला दिन को एक अलग ही अंदाज में मनाया गया ।जहां संपूर्ण विश्व में जागतिक महिला दिन को बेहद जोरों शोरों से मनाया जाता हैं, महिलाओ के लिए अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं , उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का बड़ी बड़ी हस्तियों द्वारा सत्कार किया जाता हैं , उन्हें तोहफे और सम्मान दिया जाता हैं ।कहने को तो आज हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में अव्वल हैं, जहां हम स्त्री – पूरूष समानता की मिसाल देते हैं , आज वही हमारे देश के हर शहर में सड़को के किनारे यही हमारे देश की महिलाएं हमें बेघर बेसहारा जिंदगी जीते हुए नज़र आती हैं , जिन्हें हर कोई नज़र अंदाज़ कर जाता हैं।उनका ना तों कोई घर होता हैं और ना ही कोई शहर होता हैं। वे इस शहर से उस शहर भटकते हैं ।ना ही उनका कोई भविष्य हैं और ना ही उनके बच्चों का ।सरकार की कोई भी योजना का उन्हें कोई लाभ नहीं हैं , यहां तक कि उनके पास अपनी पहेचान साबित करने के लिए कोई पहचान पत्र तक नहीं है।उनके बच्चे भी शिक्षा से पूरी तरह वंचित हैं ।देश में गरीबी और बेरोज़गारी के चलते वे लोग भीख मांगने पर मजबूर ।एक वक्त का भोजन भी उन्हें मुश्किल से मिल पाता हैं।परतवाड़ा क्षेत्र में ऐसी स्थिति में अपनी जिंदगी व्यतीत करने वाली महिलाओं के बीच ” ट्रू स्माइल फाउंडेशन ” चिखलदरा ने जागतिक महिला दिन को उन्हें जागतिक महिला दिन, महिलाओं के अधिकार , मानवाधिकार , वैयक्तिक स्वच्छता , लघु उद्योग , व्यवसायिक मार्गदर्शन इन विषयों पर जानकारी दी तथा साड़ियां, सॅनीटरी नॅपकिन्स , बिस्किट्स एवं मिठाईयां बांटकर उनके बीच में ” जागतिक महिला दिन ” मनाया ।ये उपक्रम करने के पीछे ” ट्रू स्माइल फाउंडेशन ” चिखलदरा का यही उद्देश्य हैं, की , ये बेसहारा बेघर जिंदगियां जिन्हें सब ने नज़र अंदाज़ किया हैं , ऐसी महिलाओं को भी उनके अधिकार पता चले ।आखिरकार वे भी इस समाज का हिस्सा हैं, हमारी तरहां जिते जागते इंसान हैं।इस लिए ” ट्रू स्माइल फाउंडेशन ” चिखलदरा की अध्यक्षा मॅरीना डॅनियल चाहती हैं के समाज के ऐसे वंचित घटकों के अधिकार के लिए कार्य करें और वे उन्हें बेहतर जिंदगी देने का प्रयास करतीं हैं ।खास बात यह हैं कि इस संस्था को सरकार या अन्य किसी का कोई आर्थिक सहयोग अब तक नहीं है। उसके बावजूद अपने बलबूते पर यह संस्था कार्य कर रही हैं।इस कार्यक्रम हेतु, ट्रू स्माइल फाउंडेशन चिखलदरा की अध्यक्षा मॅरीना डॅनियल, सह सचिव श्री विशाल जोनाथन, सौ .निता डॅनियल, सौ. नंदा दामले , सौ. शिवकन्या वरघट उपस्थित थे।श्री. विशाल जोनाथन इन्होंने मानवाधिकार पर मार्गदर्शन किया, सौ नंदा दामले तथा शिवकन्या वरघट इन्होंने पोषण आहार तथा व्यक्तिक स्वच्छता इन विषयों पर जानकारी दी ।सौ. निता डॅनियल एवं कु. मॅरीना डॅनियल इन्होंने महिला विकास महिला अधिकार , लघु उद्योग व्यवसायिक मार्गदर्शन किया ।