भदोही:पूरे रमजान महीने तक पढ़ना चाहिए तरावीह:हाफिज फहद

नगर के मीरा शाह बाबा की दरगाह के पास वाली मस्जिद में नमाज-ए-तरावीह मुकम्मल

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही। नगर के अहमदगंज गाजिया के मीरा शहीद बाबा की दरगाह के पास वाली मस्जिद में मुकद्दस माह-ए-रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज-ए-तरावीह 6 दिन में यानी शनिवार की रात मुकम्मल हुई। दावते इस्लामी यूपी ईस्ट के निगरान हाफिज फहद अत्तारी ने मुकद्दस कुरान-ए-पाक के 30 पारे को पढ़कर नमाजियों को सुनाया। तरावीह मुकम्मल होने के बाद मुक्तदियों ने उनको फूलमाला पहनाकर इस्तकबाल किया।
इस दौरान हाफिज फहद अत्तारी ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमन-चैन कायम रखने के लिए बारगाहे इलाही में दोनों हाथों को फैलाकर दुआएं मांगी। उन्होंने मुकद्दस माह-ए-रमजान की तफ्सील पर बयान करते हुए कहा कि मुकद्दस माह-ए-रमजान का पहला असरा (यानी 10 दिन) रहमत का है। जिसमें परवरदिगार की बेपनाह रहमते अल्लाह अपने हर एक बंदे पर बरसाते हैं। हाफिज फहद अत्तारी ने कहा कि एक कुरआन मुकम्मल होने को खत्म तरावीह न समझें बल्कि पूरे रमजान महीने तक तरावीह पढ़ना होगा। माह-ए-रमजान का चांद नजर आने के बाद से लेकर ईद-उल-फितर की चांद का दीदार होने तक तरावीह पढ़ने का सिलसिला जारी रखना चाहिए। पूरी कुरान-ए-पाक को सुनना और सुनाना दोनों ही सुन्नत है। उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी को आगे आने आना चाहिए।
इस मौके पर विधायक जाहिद बेग, पूर्व पालिकाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दिकी, मस्जिद के खादिम अख्तर अली राईन, हाजी वकील अहमद, साबिर अली, सदरुद्दीन शाह बाबा, मो.दानिश सिद्दीकी, शमशेर अली राईन, राशिद बेग मिंटू, गुलाम सरवर राईन, मेराज हबीबी, मुख्तार राईन, तौसीफ बेग, समशाद खां, इश्तियाक राईन, अमजद खां, तौहिद अहमद, जफर आदिल खां, वसीम अत्तारी, मोना खां, बेलाल राईन, सैयद शम्स, रेहान अंसारी, समशाद सिद्दिकी व सैयद उजैफा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button