लखनऊ से हवाई जहाज का तेल लेकर बनारस जा रहा टैंकर पलटा
रिपोर्ट । बिपिन तिवारी सुल्तानपुर
सुल्तानपुर । टैंकर नंबर HR 55 AP 7411 बंधुआ थाने के अलीगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत मझना मोड़ के निकट लखनऊ–वाराणसी हाईवे पर अलीगंज बस स्टॉप के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया।रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर पलटने से टैंकर चालक आजमगढ़ जिले के पंवई थानांतर्गत डढ़िया गांव निवासी नीरज पुत्र जयराम घायल हो गए। मौके पर पहुंचे अलीगंज चौकी इंचार्ज ने घायल को अस्पताल रवाना किया। बंधुआ कला थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने की घटना की पुष्टि।