मुलुंड में शनिवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
फगुआ का रंग,फूलों के संघ..
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुंबई: मुलुंड पश्चिम में कल शनिवार को हिंदी सामाजिक संस्था की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। शाम 5 से 10 बजे तक चलने वाले फूलों की इस होली कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की अवधी-पूर्वांचल के संस्कृति की झलक दिखेगी। छोटा खेसारी के नाम से प्रसिद्ध गायक दीपक सुहाना की टीम रागिनी प्रजापति और मुकेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ रंगारंग फगुआ लोकगीत गायन करेंगे।
संस्था के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से हमारे संस्कृति हमारी सभ्यता हमारी लोकगीत व हमारे फगुआ जैसे ग्रामीण अंचल के गीत संगीत को जीवंत रखने का प्रयास है । साथ ही यह एक ऐसा मंच होगा जहां सभी समाज के लोग एक साथ एकत्रित होकर कंधे से कंधा मिलाकर अपनी एकता और अखंडता को मजबूत करने की दिशा में बढ़ेंगे। उन्होंने हिंदी भाषी समाज व उत्तर भारतीय समाज के सभी गणमान्य को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है ।
इस समारोह में समाजसेवी, व व्यापारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग सम्मलित होंगे। कार्यक्रम को सफल कराने में अधिवक्ता संतोष दुबे,सन्तोष तिवारी, मनीष तिवारी, मनीष पाठक,अखिलेश सिंह, सौरभ गुप्ता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।