आजमगढ़:आगामी लोकसभा चुनाव रमजान त्योहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने को लेकर डीएम-एसपी ने किया भ्रमण
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं आगामी रमजान त्योहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए सरायमीर में किया भ्रमण जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में पीएसी और पुलिस बल के साथ सरायमीर में भ्रमण किया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और पीएसी बल के साथ सरायमीर में भ्रमण करते हुए मुस्लिम बाहुल्य एवं जुमा मस्जिद परिक्षेत्र मे भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने लोगो से हाल चाल जानने के साथ शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज शुक्रवार की नमाज है, इसको देखते हुए सभी थाना क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सेक्टर स्कीम लागू है,सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारी प्रातः से ही सभी लोग भ्रमणशील हैं। सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ी जा रही है,कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी लोग सुरक्षा,शांति एवं सौहार्द बनाने में सहयोग करे। प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है। पूरे जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस एवं पीएसी द्वारा भ्रमण किया गया है ।