सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल पावर्ड बाई मिशन के बच्चों को किया गया अंक पत्र वितरण।
रिपोर्ट:विनय मिश्र
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड बरहज पर स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल पावर्ड बाई मिशन के छात्र-छात्राओं को अंक पत्र वितरित किया। गया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापको द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई। अगले सत्र 2024 के लिए बच्चों का नामांकन करने के लिए अभिभावक गणो को सूचित भी किया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक जय गोविंद कुशवाहा ने कहा कि बच्चे ही भविष्य के करन धार है ।इसलिए हम सभी शिक्षक शिक्षकों को पूरी निष्ठा के साथ छात्र-छात्राओं के लिए अध्यापन का कार्य करना चाहिए। साथ ही नए सत्र में छ शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं स्वागत भी किया।