सीईपीसी चुनाव के लिए एक गुट ने जारी किया अपने 18 प्रत्याशियों की सूची

पत्रकारों से बातचीत कर चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता वाले काम को दोहराया गया

भदोही। कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के एक गुट के निर्यातकों द्वारा नगर के स्टेशन रोड पर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में बैठक की गई। जिसमें उनके द्वारा अपने गुट के 18 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। उसके बाद वहीं पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुनाव जीतने पर क्या किया जाएगा। उसे मीडिया के माध्यम से रुबरु कराया।
इस अवसर पर उनके द्वारा जो नामों की घोषणा की गई है। उनमें यूपी से रवि पाटोदिया, विनय कपूर, भरतलाल मौर्य, नुमान अहमद, संजय गुप्ता, उमेश शुक्ला, राशिद अंसारी, जाबिर बाबू अंसारी, पंकज बरनवाल व अब्दुल सत्तार अंसारी शामिल किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर कोटे से कुलदीप राज वाटल, गुलाम नबी भट्ट, जावीद अहमद व शौकत खां को प्रत्याशी बनाया गया है। शेष भारत से ओमप्रकाश गर्ग, सुनील कुमार जैन, नवीन सुराना व दीपक खन्ना शामिल हैं। जिसमें बताया गया कि कार्पेट एक्सपो मार्ट में कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा फेयर लगाया जाएगा। सरकार के साथ सीईपीसी के संबंधों को मजबूत किया जाएगा। एकमा का सहयोग लेकर कालीन उद्योग की विभिन्न समस्याओं को राज्य एवं केंद्र सरकार में मजबूती से प्रतिनिधित्व किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस्म जीई, रोडटेप, फ्रेट सब्सिडी, रिडक्शन इन रेट आफ इनकम टैक्स स्पेशल स्टेटस फार कार्पेट इंडस्ट्रीज, एमडीए ग्रांट सब्सिडी आन इंटरनेशनल कंप्लायंस, लेबर लॉ आदि पर सरकार से मजबूती के साथ बात की जाएगी। जहां पर प्रोफेशनल तरीके से सरकार को कालीन उद्योग के महत्व के बारे में समझाया जाएगा। जो अभी तक पिछले लोग नहीं कर पाएं। अगर उनके द्वारा कुछ काम किया गया होता तो शायद उद्योग का निर्यात बढ जाता। कहा कि कार्पेट एक्सपो मार्ट का संचालन अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ एकमा द्वारा किया जाना था। लेकिन बीच में कूद कर सीईपीसी को दिलवा दिया गया। जबकि कार्पेट एक्सपो मार्ट का निर्माण एकमा की ही देन है। कहा गया कि कालीन उद्योग के लोग इस बार इस गुट के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button