दोहरे हत्याकांड में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा समेत 6 लोगो को उम्र कैद की सजा
अयोध्या।
दोहरे हत्याकांड में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा समेत 6 लोगो को उम्र कैद की सजा के साथ साथ चार लाख रुपए का जुर्माना लगा।जुर्माने राशि मृतक की पत्नी की देय होगी।मालूम हो कि 01 जून 2003 को कोतवाली नगर के पहाड़गंज में चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या हुई थी।यह फैसला एडीजे गैंगस्टर कोर्ट से आया।वही इस मुकदमा दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी है।सजा पाने वालो में हरिपाल वर्मा के अलावा श्रीपाल वर्मा, शिव शंकर पहाड़ी, लाल जी वर्मा, गिरीश पांडे व जगन्नाथ उर्फ लल्लू नाथ शामिल रहे।