अमरावती:परतवाड़ा में सवा करोड़ का प्रतिबंधित गुटखा जप्त

परतवाड़ा, से बैतूल मार्ग मुगलई चौक स्थित मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान के पास की कार्यवाही,

परतवाड़ा पोलिस को मिली बड़ी सफलता

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(परतवाड़ा,)
शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 को परतवाड़ा पुलिस स्टेशन दौरा बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश की दिशा से आ रहे एक कंटेनर को जप्त कर उसमें रखा सवा करोड रुपए से अधिक कीमत का सुगंधित पान मसाला प्रतिबंधित गुटखा जप्त किया गया, यह कंटेनर राजस्थान के जिला अलवर भीलवाड़ा से आ रहा था पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को परतवाड़ा पुलिस थाने में गुप्त सूचना मिली के जिसके आधार पर पुलिस ने कंटेनर क्रमांक आर जे५२ ३८४३ में राजस्थान से महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखा लाया जा रहा है, इसमें वह कंपनी का पान मसाला वाह सुगंधित तंबाकू के 75 बुरे कीमत,४९,६८,७५० रुपए वह बाहर हीरो तेज पान मसाला व हेरीटेज, सुगंधित तंबाकू के 25 बुरे कीमत, 17 लाख ५०, हजार रुपए इस प्रकार कुल एक करोड़ 17 लाख ७५० रुपये का माल आरोपि के पास से जप्त किया गया, आरोपी नमक, आजाद खान हारुण खान, उम्र 20 साल निवासी चोडपुर तहसील, भीलवाड़ा जिला अलवर, राजस्थान को हिरासत में लिया गया है आगे की जांच पड़ताल परतवाड़ा पोलिस द्वारा की जा रही है, यह कार्यवाही अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अप्पर पोलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अचलपुर उपाविभागया, पोलिस अधिकारी अतुल कुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में थानेदार प्रदीप सिरस्कर पोलिस उप निरीक्षक विट्ठल वाणी पोलिस हेड कांस्टेबल सचिन होले ,सुधीर राऊत ,उमेश सावरकर ,मनीष काटोलकर, विवेक ठाकरे, जितेश बाबिल, घनश्याम किरोले ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button