Burhanpur news:जबलपुर रवाना हुए सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत:प्लेटफार्म नंबर-2 की बजाए एक पर आई काशी एक्सप्रेस
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
जबलपुर रवाना हुए सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत:प्लेटफार्म नंबर-2 की बजाए एक पर आई काशी एक्सप्रेस,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर बुरहानपुर आए थे। सोमवार को उन्होंने सरस्वती नगर में संघ कार्यालय समर्थ का लोकार्पण किया। यहां से 15017 काशी एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि संघ संचालक के लिए रेलवे से अनुमति लेकर प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेन को सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफार्म नंबर एक पर लिया गया, यहां से एसी कोच में बैठकर संघ चालक जबलपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्टेशन पर काफी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी,
रेल्वे ब्रिज के दूसरी ओर जाने की बजाए 1 नंबर से हुए रवाना
दरअसल, जबलपुर की ओर जाने के लिए ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आती है, लेकिन बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर से जाना पड़ता है। सुरक्षा की दृष्टि से भी ऐसा संभव ना हो पाने के कारण ही ट्रेन को एक नंबर प्लेटफार्म पर रुकवाया गया। भागवत जी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया है। जाते जाते सभी संघ बंदूवो से वार्तालाभ करते हुए यहां से संघ संचालक आगे जबलपुर के लिए रवाना हुए। एक दिन पहले वह बाय कार महाराष्ट्र से बुरहानपुर आए थे।