भदोही हजरत ग्रुप का सामुहिक दावत-ए-रोजा इफ्तार पार्टी
सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने शिरकत कर की इफ्तार
भदोही। मुकद्दस माह-ए-रमजान का तीसरा अशरा भी खत्म होने वाला है। ऐसे में दावत-ए-रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन का दौर काफी तेज हो गया है। आज औराई रोड पर स्थित नबीना शाह बाबा के आस्ताने वाली मस्जिद में सामूहिक दावत-ए-रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए।
इस दौरान सामुहिक दावत-ए-रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन नगर के गोरियाना मोहल्ले के हजरत ग्रुप की तरफ से फ़हीम अख्तर सिद्दीकी उर्फ मुन्ना, रिजवान खां चंदू, शोएब खां शेखू, तबरेज खां कालू, फरहान खां मोनू, सैफ सिद्दीकी, हैदर संजरी, आकिब बेग, डॉ.आसिफ सिद्दीकी, चुन्ना सिद्दीकी, अब्दुल वाहीद व जुनैद खां द्वारा किया गया था। जहां पर मुस्लिम समाज के बड़े व बुजुर्गों के साथ ही साथ बड़ी तादाद में नौजवानों ने शिरकत की। सभी ने दस्तरख्वान पर बैठें और मगरिब की अजान का इंतजार किया। मगरिब की अजान हुई तो रोजेदारों ने पहले खजूर खाया और पानी पीकर रोजा खोला। इफ्तार के बाद वही पर मगरिब की नमाज अदा की गई। जहां पर नमाज के बाद बारगाह-ए-परवरदिगार में दोनों हाथों को फैलाकर मुल्क की हिफाजत, तरक्की व अमन-चैन कायम रखने के लिए दुआएं मांगी गई।
आयोजक फहीम अख्तर सिद्दीकी ने कहा कि रमजान में रोजेदारों को इफ्तार करना सवाब का काम है।
इस मौके पर गुलाम हुसैन संजरी, सैयद नियाज अहमद, फरीद बेग, नुरैन खां, नदीम सिद्दिकी, परवेज खां, मुशीर इकबाल, अंसार सिद्दिकी, अलाउद्दीन खां, इरशाद अंसारी, अली अकबर, आदिल सिद्दीकी, फिरोज अख्तर सिद्दीकी, फकरे आलम संजरी, नसीम सिद्दीकी, जान खां, बेलाल खां, साजिद खां, अंसार सिद्दीकी, जेम खां व गोगा खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।