Mumbai news:एक पक्षीय कार्यवाही से मनपा एल वार्ड से लोगो का उठ रहा विश्वास

अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत को चरितार्थ करते दिख रहे:सहायक अभियंता सागर कर्पे व कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण

स्थानिको मे भारी आक्रोश

ब्युरो रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
कुर्ला एल वार्ड महानगरपालिका का यह एक ताजा एवं अनोखा मामला जो सामने आया है वह कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग-163 स्थित भारत कोल कम्पाऊंड अंधेरी कुर्ला रोड कमानी क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक मनपा एल विभाग स्थानीय प्रभाग -163 के क्षेत्र भारत कोल कम्पाउंड मे नियम विरुद्ध तोडक कारवाई का है जहा 1962 से रह रहे गरिबो का आशियाना उजाडने मनपा के सिंघम की भूमिका निभाने वाले सहायक अभियंता सागर कर्पे और कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण छुट्टी के दिन (शनिवार)को पहुचे थे और तोडक कारवाई के घटना को अंजाम दे रहे थे । स्थानिक पीड़ितो ने माजी आमदार नसीम खान से न्याय की गुहार लगायी तब मौके पर पहुच कर माजी आमदार ने अपनी बात रखने एवं नियम विरुद्ध कारवाई को रुकवाया वहीं पीड़ितो का कहना है कि हमारे उपर मनपा एल विभाग द्वारा एक तरफा एवं अन्याय पूर्ण कार्यवाही किया गया है। जो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे मुहावरे को सटीक रूप से चरितार्थ कर रहा है।स्थानिक पीडितो का कहना है बिल्डर ने मनपा अधिकारी से सेटिंग की है जिससे हम लोगो का आशियाना बिना नियम व कायदा के तोडा जा रहा है हमने उक्त प्रकरण को कोर्ट मे प्रोसेस किया है जब तक अंतिम निकाल (final judgement)नही आता तब तक कारवाई नही की जा सकती उन्होने बताया कि यह सभी स्ट्रक्चर 1962 से मौजुद है और इसका वाद विवाद मा.न्यायालय में दाखिल किया गया है। जबकि उक्त मनपा अधिकारी लोगो ने नियम विरुद्ध 100% डेमोलिशन कारवाई की है और हजारो लोग बेरोजगारी की कगार पर है। अब ऐसे मामलों में भी मनपा प्रशासन द्वारा मनमानी रूप से एक पक्षिय कार्यवाही होने लगी है जो आम जनता में वर्तमान समय में तरह तरह के चर्चा को बल देने लगा है।

 

फिर भी यहां के जन प्रतिनिधि मस्त एवं जनता त्रस्त दिख रही है जिसकी कोई सुनने वाला नहीं है।वैसे सत्ता के लोग तो राम राज्य होने का दावा करते हैं। किन्तु यहां इसके उल्टा ही सब कुछ दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button