मऊ भाजपा की बूथ कमेटी कार्यकर्ता बैठक में चुनाव जीतने की बनी रणनीति।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।मऊ।घोसी।
घोसी।घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित डीएस मैरिज हाल में सोमवार को मण्डल अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में बूथ स्तरीयकार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा घोसी विधान सभा के कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी को जिताने का मंत्र दिया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आज पूरा देश प्रधामनंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है।विपक्षी गठबंधन में न नीति है न नियत है।देश मे भाजपा की लहर चल रही है।आप सभी जागरूक रह कर घोसी में 2019 की भूल सुधार कर इस बार एनडीए के साथी घटक प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए पूरी क्षमता से लग जाय।अबकी बार 4 सौ पार का लक्ष्य लेकर चलना है,उसमें घोसी भी रहे।मतदाता तीसरी बार मोदी सरकार के लिए मन बना लिया है।
लोक सभा प्रभारी देवेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त तथा विधान सभा प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहाकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें किसान, व्यापारी, युवा, पिछड़ों, दलितों के साथ सबका हित एवं सम्मान निहित है।सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर कार्य करती है।जिसके आधार पर क्षेत्र का विकास संभव है । केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बल पर भाजपा पुनः सत्ता में आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर आयेगी ।
पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दुबे एवं सुभासपा के संतोष पाण्डेय ने कहा कि मोदी की गारंटी पर देश के करोड़ों लोगों को विश्वास है।इस बार घोसी लोकसभा में एनडीए प्रत्याशी जीतकर इतिहास रचेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्रनाथ उपाध्याय एवं संचालन रामप्यारे प्रजापति ने किया ।
इस अवसर पर सुनील कुमार गुप्त, पूर्व विधायक विजय राजभर, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र उपाध्याय, चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता,रामप्यारे प्रजापति,गिरिजापति राय, डा नागेंद्र सिंह, फिरोजतलवार,श्रीमती कवल गिरी,विश्वनाथ विश्वकर्मा, श्रीमती सरोज सिंह, सुरेश राजभर, हिमांशु राय,संतोष पाण्डेय, फागु सिंह,मुन्ना राजभर आदि उपस्थित रहे।