दो पहिया वाहन से घायल वृद्ध की दवा के अभाव में हुई मौत

जिला संवाददाता विनय मिश्र देवरिया।
देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील के अंतर्गत ग्राम जसुई के राम अवध यादव पुत्र स्वर्गीय अवधू यादव जो सर टैक्स से रिटायर कर्मचारी है ग्राम मेहरौना थाना भाटपार रानी के रहने वाले लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से धक्का लग जाने के कारण घायल हो गए मौके पर मौके पर एक युवक घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया सूत्रों की माने तो पकड़े गए युवक का नाम आसिफ ग्राम मेहरौना निवासी है। स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर पड़कर बैठाया गया था जो भाटपार रानी पुलिस थाने पर ले आई है ।जिसकी पुष्टि भाटपार रानी पुलिस ने किया है। दूसरे युवक की तलाश जारी है लोगों द्वारा बताया गया। कि इसी गांव में 32 बेड का हॉस्पिटल उपलब्ध है ।वहां अभी तक किसी डॉक्टर की तैनाती नहीं की गई है। वृद्ध व्यक्ति को घायल अवस्था में गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है ।



