डॉ. विनोद बिंद को भाजपा ने भदोही से बनाया उम्मीदवार
भदोही।भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद भदोही लोकसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने भदोही लोकसभा से डॉ. विनोद बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। डॉ. विनोद बिंद वर्तमान में मिर्जापुर के मझवां से विधायक हैं। भदोही लोकसभा में काफी लंबे समय से भाजपा प्रत्याशी को लेकर कयासों का दौर चल रहा था। गुरुवार को जैसे ही टिकट का एलान हुआ। राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ गईं। भदोही लोकसभा में बिंद समुदाय की संख्या लगभग तीन लाख के आसपास है।