आजमगढ़:पिंकअप ने बाइक सवार तीन को मारी टक्कर दो की हालात गम्भीर
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टिनगंज/आजमगढ़:मार्टीनगंज तहसील दिदारगंज
थाना क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी विनय पुत्र नेत्र कंचन उम्र 20 वर्ष निखिल पुत्र त्रिभुवन उम्र 18वर्ष
आर्यन पुत्र सूरज उम्र 18 वर्ष ये तीन लोग लोग खेतासराय जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकल कर मेन रोड दिदारगंज से खेतासराय रोड पर जैसे ही आये की अचानक से सामने से तेज रफ्तार पीकप ने आकर जोरदार टक्कर मार दी पीकप दीदारगंज मार्ग से खेतासराय की तरफ जा रही थी और किराने का समान लदा था कि रास्ते में फुलेश के पास बाइक सवार तीन लडको को टक्कर मार दी अनियंत्रित पीकप टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल के उपर पलट गई जिसमें तीनों लोग को गम्भीर चोट आयी दिदारगंज पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से प्रकाश हास्पिटल फुलेश मे तीनों को भर्ती करवा दिया तीनों उपचार चल रहा है और चालाक खलासी पुलिस हिरासत में हैं.