बलिया के अधिवक्ता ने लहराया बार एसोसिएशन चुनाव में परचम
बसुधरपाह(ब्लाक बेलहरी,थाना हल्दी)के निवासी हैं अभिजित
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
बलिया/प्रयागराज। जनपद के विकास खण्ड बेलहरी के बसुधरपाह निवासी अभिजीत पाण्डेय पुत्र स्व सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 2024-25 के चुनाव में संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर 481 मतों के जीत हासिल कर अपने गांव और जनपद का परचम लहराया। संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए कुल 8252 वोट पड़े जिसमें अभिजीत पाण्डेय को 2061 मत पाकर जीत हासिल किया।हालांकि अभिजीत ने विगत वर्ष भी इस पद पर चुनाव लडा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था परन्तु अपनी मेहनत और लगन से दुसरी बार में प्रचण्ड जीत हासिल किया।बता दें कि वर्ष 2018 में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अभिजीत ने गवर्निंग काउंसिल के पद पर भी जीत हासिल कर कार्यरत थे।बसुधरपाह के मूल निवासी वर्तमान में प्रयागराज में ही अपने पुरे परिवार के साथ रहते हैं लेकिन गांव के प्रति उनका लगाव कम नहीं हुआ जब भी मौका मिलता है तो गांव में कुछ दिन बिताने चले आते हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर बलिया से ही हुई है और वकालत कि पठाई काशी विद्यापीठ वाराणसी के किया फिर हाई कोर्ट इलाहाबाद में वकालत करना प्रारंभ किया और अपनी मेहनत और लगन से बार एसोसिएशन के चुनाव में अपना लोहा मनवाया और एक बार गवर्निंग काउंसिल के पद पर और अब संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर विजय प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि भले ही मै प्रयागराज में रहता हूं लेकिन मेरे हृदय में मेरा गांव बसता है और अपनी वकालत और राजनीति के माध्यम से हमेशा गांव के प्रति समर्पित रहूंगा।अभिजीत के जीत पर गांव में बहुत हर्षोल्लास है पुरा गांव अपने लाल पर गर्व कर रहा है।