श्री रामलीला उत्सव समिति के निर्विरोध नव नियुक्त अध्यक्ष बने प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ल

ब्युरोरिपोर्ट/अजय उपाध्याय

मुंबई:विक्रोली पार्क साईट स्थित श्री रामलीला उत्सव समिति द्वारा विगत 58 वर्ष से रामलीला का मंचन किया जा रहा है गौरतलब है कि गत 23 वर्ष से लगातार चंद्रशेखर आर शुक्ल समिति के अध्यक्ष के पद को सुशोभित करते चले आ रहे है। शुक्ल की अध्यक्षता मे समिति के माध्यम से भव्य रामलीला का मंचन,मानस प्रवचन,रामचरित मानस प्रतियोगिता,जरूरत मंद विद्यार्थियों को पठन पाठन सामग्री,कजरी महोत्सव,होली मिलन समारोह,मराठी सामुदायिक भजन कीर्तन,रक्त दान शिविर,फ्री मेडिकल कैंप आदि आयोजन साल भर समय समय पर करती रहती है। इसी कड़ी में समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर आर शुक्ल के निजी स्वास्थ के वजह से अध्यक्ष का चुनाव हेतु रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान पार्क साईट में दिनांक 14 अप्रैल को समिति की विशेष बैठक रखी।

 

 

जिसमे संस्था के समस्त पदाधिकारीयों के समर्थन से सर्वसम्मति से प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ल को श्री रामलीला उत्सव समिति का निर्विरोध अध्यक्ष के पद पर चुना गया इस अवसर पर समिति के प्रमुख मार्गदर्शक चंद्रशेखर आर शुक्ल,श्रीनाथ पांडेय,सचिव दिवाकर मिश्र,कोषाध्यक्ष एस पी सिंह, कार्याध्यक्ष रामबिलास पाठक,दलजीत पांडेय,अरविंद शुक्ल,दिनेश सिंह,आदेश कुमार मिश्र, सर्वदेव पांडेय,मनिकेश तिवारी,राजन सिंह,चंद्रेश दुबे,एड पंकज मिश्र, अवधेश तिवारी,देवेंद्र प्रताप सिंह,विमलेश मिश्र,अरविंद शुक्ल,शुभम सिंह,ब्रह्मदेव दुबे,अशोक पांडेय,मोहन श्रीवास्तव, अशोक पाठक,राजेश पांडेय, अशोक गुप्ता सहित समिति के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त अध्यक्ष प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ल का जोरदार स्वागत किया गया और उनके प्रति खुशी जाहिर करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button