Azamgarh news:कड़ी सुरक्षा में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज

लालगंज कोतवाली के अंतर्गत खालसा सादात स्थित बड़ी मस्जिद में और लालगंज मार्केट में पूरी सुरक्षा के साथ अदा की गई जुमे की नमाज और मांगी गई अमन चैन की दुवा ।

रोशन लाल / सविता साहनी

Azamgarh:रमजान महीने का आखिरी जुमा अलविदा जुमे के नाम से जाना जाता है यह जुम्मा रोजा रहने वालों को यह पैगाम देता है कि अब बचे हुए रमजान में यह जुम्मा दोबारा नहीं आएगा इसलिए इसे अलविदा जुम्मा के नाम से पुकारा जाता है इस जुम्मे के दिन प्रातः काल से ही सबसे ज्यादा खुशियां बच्चों में देखी जाती है बच्चे जुम्मे के दिन प्रातः काल स्नान करके और नए नए कपड़े पहन कर अपने टोलियों के साथ गांव की गलियों में घूमते फिरते नजर आते हैं और लोगों को अलविदा जुम्मा की बधाइयां देते हैं साथ ही साथ अपने मित्र मंडली के साथ कभी मस्जिद की साफ सफाई करते हैं तो कभी घर आकर मम्मी पापा से ईद पर पकने वाले पकवानों की फरमाइश करते हैं ।
जैसे ही दिन में 12:30 बजता है जुम्मा पढ़ने की पहली अज़ान मस्जिदों से मोअज्जिन देता है अजान सुनते ही नमाजी मस्जिद की तरफ कूच करते हैं यानी प्रस्थान करते हैं लोग धीरे-धीरे मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं इसके बाद इमाम खुत्बा करता है यानी कि भाषण मे लोगों को बताता है कि 1 महीने का रमजान बीत चुका हमने जिस तरह से महीने भर इबादत की है उसी तरह से पूरे साल इस विवादित को कायम रखेंगे यानी कि भूलेंगे नहीं हमेशा मस्जिदों को नमाज से आवाद रखेंगे साथ ही साथ जिस तरह से हम लोग 1 महीने में खाना पानी आदि चीजों की अहमियत करते हैं उसी तरह से साल का 12 महीना करेंगे और साथ ही साथ जरूरतमंदों की मदद भी करेंगे इसके बाद जैसे ही नमाज का वक्त होता है इमाम साहब मुसल्ले पर खड़े होते हैं और पीछे से मौअज्जिन अल्लाह हू अकबर अल्लाह हू अकबर की सदा देते हुए तकदीर कहता है और सभी लोग कतारें लगाकर पीछे खड़े हो जाते हैं इसके बाद पेशमाम साहब द्वारा जुम्मा की 2 रकात नमाज अकीदत के साथ अदा की जाती है इसी कड़ी में आज प्रतापगढ़ के तमाम मस्जिदों में अलग-अलग पेशीमामू द्वारा अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की गई ।
इस मौके पर कोतवाल लालगंज मय फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button