क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

बरहज,देवरिया। चैत्र शुक्ल पक्ष रामनवमी का त्योहार बुधवार को क्षेत्र स्थित मंदिरों में हर्षोल्लास से मनाया गया। अनंत पीठ आश्रम महाराज आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज के नेतृत्व में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के बीच मनाया गया जहां जहां मंदिर में अनमोल मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा भगवान राम की जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।अनमोल मिश्र, के साथ शिवम पांडे, मानस मिश्र, अनुपम मिश्र, ओमप्रकाश दुबे, मंगलमय त्रिपाठी उपस्थित रहे। वहीं मां सिद्धिदात्री की पूजन अर्चन कर लोगो ने सुख रामृद्धि की कामना किया। नगर के पुराना बरहज मौजूद काली मंदिर में मंगलवार को देर शाम तक श्रद्धालुओ ने कड़ाही चढ़ाया। बुधवार को तहसील स्थित अष्टभुजी माता मंदिर, पुल स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर एवं सोनावे की मां भगवती व मोहांव स्थित मां काली के दरबार में भोर से ही श्रद्धालुओ का जमावड़ा शुरू हो गया। कस्बा के नीलकंठ महादेव मंदिर स्थित रामजानकी मंदिर एवं आजाद नगर स्थित सोना मंदिर में राम जन्मोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा मंगल व बधाई गीत गाया गया। राम जन्म के दौरान भगवान राम के दरबार में महाआरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ । मंदिर में सुबह से ही रामजन्म की तैयारियां की जा रही थीं। मंदिर में विशेष साज सज्जा की गई। महिलाएं यहां ढोलक लेकर बैठीं और उन्होंने बधाई गाईं । साथ ही पुरुष वर्ग ने भी यहां मंदिरश्री में बैठकर भगवान राम के भजन गाए। दोपहर 12 बजे राम जन्म हुआ। इसके बाद महाआरती की गई। जिसमें सभी ने भगवान राम की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर रामधनी गोंड, जय प्रकाश जायसवाल, शिवसहाय बरनवाल, विवेक कुमार गुप्त, पूर्व सभसद संजय जायसवाल, अर्जुन चौहान, तारकेश्वर वर्मा, हरिशंकर चौरसिया, प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद यादव, मयूर मद्धेशिया, राजेश वर्मा, विकास जायसवाल, हर्षित जायसवाल, गीता देवी, मोनी जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।ब्लॉक क्षेत्र के पैना पूरब पट्टी स्थित रामजानकी मंदिर में भी राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लोगो का कहना है कि जनकपुर से आते वक्त भगवन श्री राम माता जानकी के साथ मंदिर में विश्राम किए थे, इसी वजह से मंदिर का नाम राम जानकी मंदिर पड़ा। लोगो ने राम जन्मोत्सव पर भजन संकीर्तन और प्रसाद वितरण किया। प्रधान प्रतिनिधि घनस्याम सिंह,चन्द्र भूषण तिवारी, ईश्वर चन्द्र तिवारी,परभंस यादव, राधेश्याम सिंह, विद्या सागर तिवारी,पप्पू सिंह सहित स्थानीय पुलिस बल की भी मौजूदगी रहीं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button