आजमगढ़ में हर्षोउल्लास से मनाया ईद उल फितर का त्यौहार,ईदगाह पर अदा की नमाज,एक दूसरे को गले मिल दी ईद की मुबारकबाद,उप जिलाधिकारी ने सभी को दी ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं
रिपोर्ट:आफताब आलम/जयप्रकाश श्रीवास्तव
शनिवार को आजमगढ़ जिले में ईद उल फितर (मीठी ईद )का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में ईदगाह पर पहुंचे, तमाम मुस्लिमों ने नमाज के बाद कौम और देश के लिए अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी,मुस्लिम समाज के लोगों में ईद के त्योहार पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिल कर खुशी के साथ मुबारकबाद दी,बता दें कि रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम समाज रोजे, नमाज, इबादत और कुरआन पाक की तिलावत की गई थीशुक्रवार शाम चांद देखने के बाद शनिवार को ईद का त्योहार खुशनुमा माहौल बन गया। इस दौरान मेंहनगर तहसील क्षेत्र व कस्बा में भी ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई वहीं मेंहनगर के उप जिलाधिकारी संत रंजन व मेंहनगर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ पूरे नगर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी के साथ ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराया साथ ही साथ सभी को ईद की बधाइयां भी दी वहीं उप जिलाधिकारी मेहनगर ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी साथ ही साथ बच्चों मे टॉफियां, गुब्बारे
भी बांटे।बताते चलें कि तेजतर्रार उपजिलाधिकारी संत रंजन ने पूरे मेंहनगर में हर त्योहारों पर स्वयं घूम करके सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं और सभी से गुजारिश करते हैं कि आप सभी मिलजुल कर के अपने त्योहारों को खुशी पूर्वक मनाएं और आपस में आपसी भाईचारा बनाए रखें। वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी ईदगाह पर तैनात रहे,