आग ने मचाया तांडव आधे घंटे बंद रहा आवागमन

रिपोर्ट विनय मिश्रा

बरहज : देवरिया ।गुरुवार को भलुअनी थाना क्षेत्र के परसिया अजमेर में किसानो के खेत में गेहूँ के डंठल में लगी आग ने जम कर तांडव मचाया ,दिन के करीब ग्यारह बजे लगी आग ने सोनूघाट बरहज मार्ग पर करीब आधा घंटे के लिए आवागमन को रोक दिया ।लोगो ने बताया की यह आग टेकुआ के तरफ से इसरौली, वैना होते हुए पहुंची है ,पछुआ हवा ने इसको और भड़का दिया ।इस आग में बजरभाकी के वीरेंद्र यादव की आठ कठ्ठा फसल, परसिया ओझा के द्वारिका प्रसादकी गुमटी व राजवंशी का 15 बोझा गेहूं जल गया मौके पर भलुअनी पुलिस मय फोर्स व फायर ब्रिगेड गाँव वालो के सहयोग से आग पर काबू पाया उसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली

Related Articles

Back to top button