भीषण आग से रिहाइशी घर में लाखों का सामान एवं तीन सौ बीघा फसल जलकर राख ।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया।

बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पांच गांव में आग

तेज पछुआ हवा के कारण लग गई गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग लगी की घटना में पांच गावों के किसानों का लाखों रुपए का गेंहू जल कर राख हो गया। इतना ही नहीं गेंहू के खेत से यह आग एक रिहायशी घर में तेजी से पकड़ लिया और देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन अफसोस है कि आगजनी की सूचना पर नहीं फायर ब्रिगेड पहुंचा और नहीं कोई प्रशासनिक अधिकारी।

भगलपुर क्षेत्र के सतरांव, पिपरा बेनी, हतवा टोला,डेहरी,गहिला में किसी अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जब तक लोग खेतों की तरफ दौड़कर पहुंचे तब तक तेज पछुआ हवा ने अपना कमाल दिया और आग फैलता चला गया। आग का विकराल रूप देखकर ग्रामीणों की रुह कांप गई। आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण जूझने लगे लेकिन आग कम होने की बजाय और बढ़ता ही गया। गेंहू के खेतों से होते हुए आग गहिला गांव निवासी धनंजय यादव के घर में पहुंच गया। ग्रामीणों में आग बुझाने के लिए हाय-तौबा मच गया। धनंजय यादव की पत्नी मीरा ने बताया कि आग से घर में रखा सामान, गेंहू और खाने पीने सहित कपड़े आदि जलकर राख हो गए। कल्टू सिंह, निक्कू सिंह, संदीप सिंह, रणविजय, दिगंबर चौधरी, विश्वभर चौधरी सहित दर्जनों किसानों का लगभग तीन सौ बीघा गेंहू की फसल जल गई है। सबसे दुखद यह है कि ग्रामीण फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा।

Related Articles

Back to top button