गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर रहेंगे विशेष इंतजाम:डीएम
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाओं से युक्त होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने बरहज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहौर धनौती, प्राथमिक विद्यालय बारमुकुंद, प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर, प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा, प्राथमिक विद्यालय पोखारभिंडा, प्राथमिक विद्यालय टेकनपुरा, प्राथमिक विद्यालय मरहवाँ, प्राथमिक विद्यालय पिपरा खेमकरन, प्राथमिक विद्यालय जमुना छापर, प्राथमिक विद्यालय रारबड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरपुर मिश्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। जून की गर्मी की दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। मतदाताओं के लिए आम का पन्ना, नींबू-पानी, शरबत इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर लू- हेल्प डेस्क की स्थापना भी की जाएगी, जहां पर स्वास्थ्यकर्मी आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात रहेंगे। मतदान केंद्रों पर बैठने की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे लाइन लंबी होनी की दशा में अधिक देर तक खड़ा न रहना पड़े। डीएम स्कूली बच्चों से भी संवाद किया और कहा कि सभी बच्चे अपने-अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करे।
डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, पंखा, फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि तक समस्त मतदान केंद्र एक नए कलेवर में तैयार रहने चाहिए जिससे मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कार्मिक भी अच्छा अनुभव लेकर के जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से भी संवाद किया और उनके माध्यम से प्रवासी मतदाताओं को 1 जून को होने वाले मतदान में प्रतिभा करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मतदान का महापर्व पर्व पांच साल में एक बार ही आता है। निरीक्षण के दौरान बरहज एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, एएसडीएम अवधेश कुमार निगम, सीओ सदर संजय रेड्डी, सीओ बरहज आदित्य कुमार गौतम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।