चुंगम छुड़ाने को लेकर हुआ विवाद जमकर चले चाकू पंच,एक की मौत तीन घायल मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत नत्थूपुर गांव के रहने वाले कयामुद्दीन पुत्र मोहम्मद नासिर ने बताया कि मैं बाजार में अपनी एक दुकान किया हूं मेरे ही गांव के रहने वाले अहमद मेरी दुकान पर आए और किसी तरह उनके कपड़े पर चिंगम चिपक गया तो दुकान पर मेरे भतीजे अब्दुल करीम से उन्होंने चिंगम छुड़ाने को कहा लेकिन भतीजे ने चिंगम नहीं छुड़ाया तो गाली गुप्ता देते हुए वह घर चले गए फिर शाम को जब हम सब लोग मस्जिद में नमाज अदा करने रात को 8:30 बजे गए और जैसे ही नमाज पढ़ कर वापस बाहर आए तभी अहमद शाहबाज रहमत व शादाब पुत्रगढ़ स्वर्गीय अजमल अपने हाथों में चाकू और पांच लेकर मेरे भाई अब्दुल कलाम भतीजे अब्दुल करीम अराफात वह अबूजर के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिए जिसमें सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए इस बात को नमाज पढ़कर निकले हुए गांव के तमाम लोगों ने देखा फिर वे लोग वहां से फरार हो गए

 

 

तो हम लोग जीयनपुर एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए गए डॉक्टर देखते ही तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मेरे भाई अब्दुल कलाम को मृत्यु घोषित कर दिया तथा मेरे भतीजे अब्दुल करीम अराफात वायाबुसार को काफी गहरी चोट आई है उनका इलाज अभी भी चल रहा है जो जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं घटना की सूचना जीयनपुर कोतवाली पर कयामुद्दीन पुत्र मोहम्मद नासिर के द्वारा दी गई जिस पर जीयनपुर कोतवाली ने धारा 307, 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की घर पकड़ के लिए टीम बनाई हैं जिसमें लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर आलम के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक को बाल संरक्षण में भेज दिया।

Related Articles

Back to top button