ब स पा प्रत्याशी ने दिया नारा एक दबाओ दो गिराओ

रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे

जखनिया/गाजीपुर । जखनिया बसपा कार्यालय पर दोपहर 1:00 बजे बसपा प्रत्याशी डॉक्टर उमेश सिंह लगभग ढाई सौ की संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो माफियाओं से लड़ाई जिले में है। एक नकल तो दूसरा असल। उन्होंने भारी महफिल में एक नारा भी दिया कि एक दबावो दो गिराओ। इस नारा को तीन बार लोगों के बीच रखा गया।

साथ ही इस कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ता विमल सोनकर, जनवादी पार्टी के पूर्व जिला प्रचार मंत्री रहे प्रमोद चौहान, भाजपा कार्यकर्ता अमरनाथ गिरी को बहुजन समाज पार्टी में शामिल किया।उनको फूल मालाओं के साथ ही बसपा कलर की गमछा पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

बसपा प्रत्याशी डॉक्टर उमेश सिंह ने कहा कि मैं कोई चुनाव अब तक नहीं लड़ा लखनऊ बहन मायावती जी से कहकर अभी मैं गाजीपुर पहुंचा ही था कि कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली थी। तभी मैंने तय कर लिया कि चुनाव कार्यकर्ताओं और यहां के जनता के द्वारा लड़ी जा रही है। बसपा की ताकत को हर राजनीतिक धुरंधर पहचान गए हैं। बसपा के आगे किसी का भी दाल गलने वाला नहीं है । बसपा ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को लेकर चलती है। और देश प्रदेश में सुशासन का माहौल होता है।
उन्होंने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आना है निष्पक्ष होकर अपने मतदान को करना है।

जिला प्रभारी मनोज कुमार विद्रोही ने कहा कि बसपा अपने शासनकाल में जो कार्य प्रदेश में किया है वह आज कि जनता देख रही है। और यही जनता आशा भरी निगाहों से बहन मायावती को देश का नेतृत्व सौंपने का मन बना चुकी है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय भारती, विधानसभा प्रभारी पुनवासी पाल, सुरेंद्र राम जी, जिला प्रभारी प्रमोद कुमार प्रभाकर, जिला पंचायत सदस्य भरत राम, कन्हैया चौहान,राजेंद्र राम, विजय सहाय, महातिम राम,अजीत भारती, बबलू चौहान, एडवोकेट अखिलेश भारती, राजबहादुर राजभर,राम रतन राम, एडवोकेट सिकंदर भारती, कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष रामजी कुशवाहा ने किया।

Related Articles

Back to top button