बाहर जनपद से आने वाले समस्त फोर्स को जनपद में ना हो किसी भी प्रकार की परेशानी, किए जाएं समुचित प्रबंध- जिला निर्वाचन अधिकारी
*जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश* *निर्वाचन संबंधी कार्यों को पूर्ण मनोयोग से करें पूर्ण- जिला निर्वाचन अधिकारी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत बाहरी जनपदो से आने वाले पुलिस, पी0ए0सी0, होमगार्ड, पैरा मिलिट्री फोर्स व अन्य फोर्स के रूकने की व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद के चिन्हित इण्टरमीडिएट व डिग्री कालेज स्कूलों के प्रबन्धको व प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फोर्स के रूकने के उनके लिए समुचित व्यवस्था हो बाहर जनपद से आने वाला हमारे लिए अतिथि के समान है l उनके रूकने के लिए लिये चिन्हित सभी विद्यालयों में जनरेटर चालू हालत में हो तथा विद्यालयों के शौचालय यदि गड़बड़ हो तो प्रबन्धक उसे सही करा लें। उन्होने बैठक में उपस्थित संबंधितों से कहा की सभी विद्यालयों में उपलब्ध शौचालयों की संख्या तत्काल प्राप्त कर ले तथा यदि वहां पर रूकने वाले फोर्स की संख्या के सापेक्ष और शौचालय की आवश्यकता हो तो उसे समय समय से पूरा करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि पेयजल की व्यवस्था भी पर्याप्त उपलब्ध करायी जाए, सभी कमरो में प्रकाश व्यवस्था व पंखा उपलब्ध होने चाहिये यदि न हो तो स्कूल प्रबन्धक द्वारा इसे तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स के रूकने के स्थान पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उनके लिए उपलब्ध होनी चाहियें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि सभी लोग पूर्ण मनोयोग से अपने निर्वाचन दायित्व का पालन करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुँवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजवीर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विकास सिंह,सभी क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी संबंधित स्कूलो के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहें।