हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती उत्सव का समारोह

रिपोर्ट:रोशन लाल
मुंबई-श्री इच्छापूर्ति वटेश्वर हनुमान मंदिर खिंडीपाडा,लिंक रोड,मुलुंड प.पर हनुमान जयंती उत्सव का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस उत्तर भारतीय सेल के महासचिव डॉ.सचिन सिंह,भाजपा
नेता पी.एस.नागराजन,अजय पटेल
(ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष),आर.पी.आई
नेता प्रभाकर कांबले,मनसे नेता झोलेकर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाप्रसाद एवम भंडारा की व्यवस्था आयोजकों द्वारा
किया गया।



