कुर्ला एल विभाग मनपा के नवनियुक्त कार्यकारी अभियंता सुरेश बलवंत सागर को सौंपा गया अतिरिक्त पदभार

कुर्ला के सभी क्षेत्रो मे बेलगाम हो रहे अवैध नवनिर्माणो पर अंकुश लगा पाने मे यह अधिकारी -नाकाम

 

ब्युरोरिपोर्ट -अजय उपाध्याय

मुंबई: कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका के नवनियुक्त पदनिर्देशित तथा कार्यकारी अभियंता सुरेश बलवंत सागर को सामान्य प्रशासन की ओर से दिनांक २२/०४/२०२४ को अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. साथ ही कुर्ला एल विभाग मनपा के नवनियुक्त कार्यकारी अभियंता रहे सुरेश बलवंत सागर को पदोन्नति देते हुए ई विभाग मनपा कार्यालय का सहायक आयुक्त बनाया गया है। कुर्ला एल विभाग मनपा के कार्यकारी अभियंता सुरेश बलवंत सागर अतिरिक्त कार्यभार संभालने के लिए क्या वह सक्षम है. सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार सुरेश बलवंत सागर जब से एल विभाग मनपा मे कार्यकारी अभियंता का पदभार संभाला है।

 

 

तब से एल विभाग मनपा मे बेलगाम हो रहे अवैध नवनिर्माणो पर अंकुश लगा पाने मे नाकाम साबित हुए है क्योकी एल विभाग मनपा के सभी क्षेत्रो मे शासन के करोडो रुपयो के महसूल का चूना लगाकर भूमाफियाओ द्वारा अवैध नवनिर्माणो की बढावा मिल रहा है। और सभी अधिकारी मुकदर्शक बने बैठे है ऐसे मे सवाल यह उठना लाजमी है की जब यह अधिकारी कुर्ला एल विभाग मनपा कार्यकारी अभियंता की कुर्सी संभाल पाने मे असमर्थ है तो क्या यह अधिकारी सहायक आयुक्त ई विभाग मनपा के अतिरिक्त कार्यभार का निर्व्हन कर पायेगा स्थानिको मे यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button