जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य नरेंद्र मोहन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यकक्ष में प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय सरौरा नं0 1 विकास खण्ड-देवरिया नरेन्द्र मोहन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा गत 23 अप्रैल को विधान सभा क्षेत्र-देवरिया के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थल सं0 303, 304 प्राथमिक विद्यालय सरौरा नं0 1, विकास खण्ड-देवरिया के विद्यालय पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र मोहन सिंह द्वारा चुनाव आयोग के निर्धारित मानक का अनुपालन करते हुए आदर्श एवं सराहनीय कार्य किया जाना पाया गया। जिलाधिकारी ने इसी प्रकार से अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।